रैकी कर रात में चुराता रहा गाड़ियां,अब पकड़ा गया
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। रैकी कर रात में चुराता रहा गाड़ियां,अब पकड़ा गया। शहर की खाण्डाफलसा पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो रैकी कर रात में बाइक चुराता था। उससे चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है। वह बदमाश प्रवृत्ति है।
इसे भी पढ़ें – दस हजार का इनामी स्मैक व एमडी ड्रग का सप्लायर गिरफ्तार
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि ढेलरी की हवेली निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र फरीद मोहम्मद की 29 जनवरी की रात को उसके एक अन्य घर सिंधियों की मस्जिद के सामने कटारियों का चौक के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी।
पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव द्वारा बढ़ती नकबजनी/चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुलजिमो को गिरफ्तार करने व मोटरसाइकिल बरामद करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त केन्द्रीय मंगलेश चुण्डावत के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी स्त्रोत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का खुलासा कर लाला लाजपतराय कॉलोनी पांचवी रोड निवासी रमन उर्फ शुभम पुत्र प्रेमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि वह रैकी कर रात को चोरी करता था।