स्टेटस बनाने के लिए पिस्टल लेकर आया,अब पकड़ा गया
जोधपुर,स्टेटस बनाने के लिए पिस्टल लेकर आया,अब पकड़ा गया। शहर की महामंदिर पुलिस ने एक युवक को अवैध लोडेड पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। उसके पास से मेड इन यूएसए पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
वह अपना स्टेटस बनाने के लिए कुछ दिन पहले ही उक्त पिस्टल लेकर आया था। अब उससे पिस्टल विक्रेता के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – बुधवार की रात चोरों की बारात, एक ही रात में पांच जगहों पर सैंधमारी
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि थानाधिकारी शिवलाल मय टीम ने संध्याकालीन गश्त के दौरान महामन्दिर एरिया में रामबाग कागा कॉलोनी निवासी महेश पण्डित उर्फ मामा पुत्र जगदीश पण्डित को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास लोडेड पिस्टल मिली जिसको अनलोडेड कर पिस्टल व जिन्दा कारतूत को जब्त किया गया। उसके खिलाफ नागौरी गेट थाना में पहले से मारपीट का मामला दर्ज है।