रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा राइकाबाग स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का राष्ट्र को समर्पण

जोधपुर, रेल,इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के राईका बाग पैलेस जंक्शन पर आयोजित समारोह में राइका बाग पैलेस स्टेशन की नवीनीकृत बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज तथा प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर 02 लिफ्ट राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रत्येक यात्री चेहरे मुस्कान रेलमंत्री

इस अवसर पर महापौर जोधपुर (दक्षिण) वनिता सेठ,सांसद (राज्यसभा) राजेंद्र गहलोत,पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक सूरसागर सूर्यकान्ता व्यास,भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार राइका बाग पैलेस स्टेशन पर आयोजित समारोह में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रेल मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मंच और जोधपुर वासियों ने जो मांगें रेलवे संबंधी रखी हैं उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। मेरा प्रयास है कि भारतीय रेल में प्रत्येक यात्री के चेहरे पर मुस्कान हो एवं प्रत्येक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन साफ-सुथरा, सुरक्षित एवं ट्रेनें सुविधाजनक मिले। राष्ट्र प्रथम-सर्वदा प्रथम की भावना के साथ रेलवे को आगे ले जाने का कार्य किया जायेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि आज अधिकांश रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है एवं शेष बचा कार्य तेजी से चल रहा है। रेल के विद्युतीकरण से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार हो पायेगी। जोधपुर मण्डल में लूणी-समदड़ी, समदड़ी-भीलड़ी, जोधपुर-लूणी, फुलेरा-मेड़ता आदि रेलखण्डों का वि़द्युतीकरण आगामी एक साल में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि समर्पित माल गलियारा (डेडिकेटेड फ्रेट्स कोरीडोर) का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है एवं जनवरी, 2021 में विद्युतीकृत लाइन पर 1.5 किलोमीटर लम्बी डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाकर भारतीय रेलवे ने इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मुम्बई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है, इसी प्रकार पूरे भारत में 300 प्रमुख शहरों को हाई स्पीड गलियारे से जोड़ा जायेगा।

भारतवर्ष में 150 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा, जिसमें राजस्थान के 8 स्टेशनों (जोधपुर,जयपुर,गांधीनगर जयपुर, उदयपुर,अजमेर,जैसलमेर,आबूरोड एवं बीकानेर) को प्रथम फेज में विकसित किया जायेगा। उन्होंने अन्त्योदय पर जोर देते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति/परिवार को फ़ायदा मिले एवं सभी लोगों का सर्वांगीण विकास हो, इसी सोच के साथ कार्य किया जायेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला रेल कर्मियों से यात्री सुविधाओं का राष्ट्र को समर्पण करवाया। कार्यक्रम के अंत में मण्डल रेल प्रबन्धक जोधपुर गीतिका पांडे ने सभी आगन्तुक अतिथियों एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews