हरिद्वार: मनसा देवी देवी मंदिर में भगदड़,6 लोगों की मौत

भारी भीड़ थी मंदिर में

हरिद्वार(डीडीन्यूज),हरिद्वार: मनसा देवी देवी मंदिर में भगदड़,6 लोगों की मौत। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, जिससे वहां श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें – मथानिया: 50 लाख की चोरी 39 तोला सोना डेढ़ किलो चांदी और 15 लाख नगद पार

हादसे के बाद तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। बताया जा रहा ह कि मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थिति नियंत्रण में है, हादसे के कारण क्षेत्र में ग़म और दहशत का माहौल है। विस्तृत समाचार का इंतजार है।