hardware-businessman-created-a-false-story-of-robbery-police-arrested

हार्डवेयर कारोबारी ने रची लूट की झूठी कहानी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक सवार दो युवकों पर लगाया था दो लाख रूपए और मोबाइल लूट का आरोप

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित देवलिया गांव के समीप एक हार्डवेयर की दुकानदारी करने वाले व्यापारी से दो युवकों ने प्लॉट बेचान की बात कर रूकवाया। बाद में डराधमका कर उससे दो लाख रूपए और मोबाइल लूट कर ले गए। मामला सूनी जगह पर हुआ। जहां कैमरे नहीं लगे हैं। व्यापारी ने इस बारे मेें बनाड़ थाने में लूट का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मान तफ्तीश आरंभ की तो वह झूठा निकला। पुलिस ने अब व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- भूंगरा गैस सिलेण्डर दुर्घटना पर मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय  

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ढाकों की ढाणी जालेली चंपावता डांगियावास निवासी काना राम पुत्र जगाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह गोरा होटल के पास में हार्डवेयर की दुकान चलाता है। वह अपने घर से दो लाख रूपए लेकर बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। रुपयों का बैग उसने अपनी बाइक साइड में टांग रखा था। घर से निकलने के बाद वह अपने मित्र अर्जुन सिंह के साथ आरटीओ होते हुए नांदड़ी की तरफ गया था। बाद में अपने मित्र अर्जुन सिंह को रास्ते में छोड़ दिया।

यहां से होते हुए वह डाबर प्लांट देवलिया की सरहद में पहुंचा तब एक बाइक पर दो युवक मिले और उससे प्लॉट के बारे में जानकारी जुटाने लगे। कुछ बातचीत करने लगा इतने में एक युवक ने गाड़ी पर टंगे बैग से दो लाख रूपए निकाल लिए जबकि दूसरे ने जेब से मोबाइल निकाल लिया। उसे डराया धमकाया।

थानाधिकारी खोजा ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश आरंभ करने के साथ आस पास के इलाकों में पड़ताल आरंभ की। तब उसकी कहानी झूठी निकली। उसने बीच रास्ते में अपने मित्र के साथ शराब पी और वहां भी पैसे देने को उसके पास में नहीं थे। नशा ज्यादा होने पर उसने अपने साथ लूट की झूठी कहानी को गढ़ दिया। उसे अब शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-