हार्डकोर मोंटू कंडारा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप,पीड़िता का कराया मेडिकल

जोधपुर(डीडीन्यूज),हार्डकोर मोंटू कंडारा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप,पीड़िता का कराया मेडिकल। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हार्डकोर अपराधी मोंटू कंडारा के खिलाफ यौन शोषण, धमकाने का केस दर्ज हुआ है। पीडि़ता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। उसका आज मेडिकल करवाया गया है।

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि हार्डकोर अपराधी नागौरी गेट निवासी मोंटू कंडारा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीडि़ता का आरोप है कि वह यहां चौहाबो क्षेत्र में एक स्थान पर किराए पर रहती है। वह उसके संपर्क में आई तब उसने शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से यौन शोषण करता रहा। शादी का दबाव बनाए जाने पर वह धमकाने लगा और मारपीट की। पीडि़ता के पति का निधन हो रखा है।

जेल व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए सुधार के निर्देश

थानाधिकारी पारिक ने बताया कि पीडि़ता का आज मेडिकल करवाया गया है। कोर्ट में बयान करवाए जाने है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।