हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (IIHT), जोधपुर,हथकरघा और कपड़ा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है। संस्थान द्वारा 15 से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय “हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्‍घाटन समारोह सोमवार 15 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के अतिरिक्त आयुक्त एसएल पालीवाल, अति विशिष्ट अतिथि आईआईटी जोधपुर के प्रबंधन उद्यमशीलता विभाग के डॉ दीपक कुमार सक्सेना, विशिष्ठ अतिथि बुनकर सेवा केंद्र के पूर्व निदेशक बीबी पॉल,एचएससी के सहायक निदेशक रविवीर चौधरी तथा पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा होंगे।

बजरंग दल का शौर्य संचालन संपन्न

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ शिवज्ञानम केजे ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से क्षेत्र के चुनिंदा 20 हथकरघा बुनकरों को पारम्परिक हथकरघा वस्त्र क्षेत्र में अपना नया व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य पारंपरिक हथकरघा क्षेत्र को आधुनिक व्यावसायिक कौशल और नवाचार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है।

विक्रम पुनिया एवं मनीष माथुर (वरिष्ठ प्रवक्ता) ने बताया कि हथकरघा हमारी सांस्कृतिक विरासत है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह कार्यक्रम बुनकरों की पारंपरिक कला को 21वीं सदी के व्यावसायिक मॉडल के साथ जोड़कर उन्हें केवल कारीगर नहीं, बल्कि सफल उद्यमी बनने में सक्षम बनाएगा।