हैंडीक्राफ्ट एक्सपो आर्टेफैक्ट्स जोधपुर आज से

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे मेले का उद्घाटन

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। हैंडीक्राफ्ट एक्सपो आर्टेफैक्ट्स जोधपुर आज से। बहुप्रतीक्षित हैंडीक्राफ्ट एक्सपो (आर्टेफैक्ट्स), जोधपुर-2025 गुरुवार से शुरू होगा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसे भी पढ़िए – तस्कर की 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज,दो प्लॉट व मकान पर कार्रवाई

उन्होंने बताया कि एक्सपो में भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत और विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा। 23 से 26 जनवरी तक बोरानाडा में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में आयोजित किया जाएगा। वर्मा ने बताया हस्तशिल्प प्रदर्शनी (आर्टफैक्ट्स), जोधपुर- 2025 में अनेक आकर्षण होंगे।

इस एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों जैसे जोधपुर,जयपुर, मुरादाबाद,संभल,पश्चिम बंगाल,दिल्ली/एनसीआर और अन्य राज्य से फर्नीचर,वस्त्र,गृह सज्जा और धातु शिल्प जैसे हस्तनिर्मित उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन शामिल है। वर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टफैक्ट्स) जोधपुर-2025 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विजिटर्स के आने की उम्मीद है,जिसमें खुदरा आगंतुक और घरेलू मात्रा में खरीदार, होटल व्यवसायी,आर्किटेक्ट,डिजाइनर, ई-टेलर और कई अन्य लोग भी शामिल होंगे,जो प्रामाणिक हस्त निर्मित वस्तुओं को देखने और खरीदने के लिए मेले में आएंगे।

वर्मा ने बताया कि आगंतुक सांस्कृतिक प्रदर्शन,लोक नृत्य, संगीत और विभिन्न व्यंजनों की विशेषता वाले अनुभव को और समृद्ध करने की उम्मीद कर सकते हैं,जो भारतीय परंपराओं के सार को दर्शाएंगे।