ओपीएस सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन
- राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिती की मुख्य सचिव से वार्ता विफल
- आक्रोशित कर्मचारियों ने की धरना जारी रखने की घोषणा
जोधपुर,राजस्थान विद्युत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिसमे करीब 15 से 20 हजार कर्मचारी शामिल हुए। यह जानकारी जयपुर से लौटते हुए संघर्ष समिति के मंडल दत्त जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्मचारी नेताओं की मुख्य सचिव राजस्थान उषा शर्मा से शासन सचिवालय में 5 सूत्रों माँगपत्र पर वार्ता हुई जो विफल रही, जिससे आक्रोशित कार्मिकों ने धरना जारी रखने की घोषणा की लेकिन इसके बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा के दिशा निर्देश अनुसार सीएमडी प्रसारण के साथ दूसरे दौर की वार्ता विद्युत भवन में हुई, जिसमे पुरानी पेंशन की मांग को इस बजट में शामिल कर पूरा कराने व अन्य मांगो को भी पूरा करने का आश्वासन के बाद देर रात धरना स्थगित किया गया।
ये भी पढ़ें- पिता पुत्र पर फिर हुई एफआईआर दर्ज
ज्ञापन से पूर्व राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 के बाद नौकरियों में आए राज्य कर्मचारियों के पेंशन बहाली के आदेश जारी कर दिए परन्तु करीब 10 माह से निरन्तर मांग करने के बावजुद अब तक बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है जिससे सभी वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों में रोष की स्थिति है। इसी के विरोध में आज का यह प्रदर्शन किया गया लेकिन सरकार और प्रशासन बिजली कर्मचारियों की मांग को अनसुना कर दिया।
संयुक्त संघर्ष समिति के मंडल दत्त जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन विद्युत कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, जिसे कुछ विभागों में देना और कुछ को नहीं, यह न्यायोचित नहीं है। बजरंग लाल मीणा ने कहा कि आज जिस तरह से डिस्काॅम के सभी वर्ग एकजुट हुए हैं वह ऐतिहासिक है। सरकार द्वारा मांगो को अनसुना कर रही है जो दुःखद है। पृथ्वीराज गुर्जर ने कहा कि सरकार और बिजली बोर्ड कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले, धैर्य के जवाब देने पर उग्र आंदोलन को कर्मचारी मजबूर होंगे।
इस अवसर संघर्ष समिति के रमेश व्यास,विद्या शर्मा,धर्मेन्द्र साँखला, केशव व्यास,अमित मल्होत्रा,लिखमा राम चौधरी,पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन के हेमन्त मीणा,जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर एसोसिएशन के जयप्रकाश शर्मा,रामकेश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पुखराज साँखला,बद्री नारायण परिहार,अनुपम शर्मा,देवेंद्र सिंह, श्रीराम परिहार,जितेंद्र सिंह,मोहम्मद शमीम,विजय गौड़,चन्दन शर्मा,राजेंद्र बोड़ा,जगदीप सोलंकी,मालाराम सिरवी,सुमित्रा पटेल,संगीता मिश्रा, सुमनेश व्यास, संगीता गहलोत,रवि, गोपाल,रमेश साहू ,धीरेंद्र सिंह,दीपेन्द्र प्रजापत, विपिन पवार इत्यादि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews