जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई लोग होम क्वारेंटाइन चल रहे हैं। मगर यह लोग अपने घर से बाहर निकल कर महामारी को बढ़ावा देने पर तुले हुए है। कमिश्ररेट में अलग अलग थानों में ऐसे आधा दर्जन मामले सामने आए हैं। पुलिस की तरफ महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया है।

महामंदिर थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार ने बीजेएस क्षेत्र में होम आईसोलेट दो मरीजों गायड सिंह और तंवरसिंह को चैक किया। तब यह लोग अपने घर पर नहीं मिले। इसी तरह मथानिया थाने के कांस्टेबल श्यामलाल ने रामपुरा भाटियान गांव में गश्त के समय कोरोना पॉजिटिव मरीज रामपाल और थाने के कांस्टेबल उगमाराम ने रामपुरा भाटियान में ही वेदाराम को बाहर घूमते पाया।

इसी तरह कांस्टेबल रामोतार ने रामपुरा भाटिया गांव में घेवराराम के खिलाफ केस बनाया गया। मथानिया थाने के कांस्टेबल अर्जुनराम ने संतोडाखुर्द गांव में मोतीराम जाट, कांस्टेबल प्रेमराज ने देवनगर संतोडाखुर्द निवासी भगवानाराम के खिलाफ केस दर्ज किया। इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई प्रेमसिंह ने शिप हाउस क्षेत्र में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे इमरान खां के खिलाफ केस बनाया है।

ये भी पढ़े – शेखावत ने परखीं स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं