जोधपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत के 103 बलिदान दिवस पर उनके परिवारजनों का सम्मान किया गया। पूर्व पार्षद एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ महोत्सव समिति के जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने बताया कि गुरूवार को हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत के 103वें बलिदान दिवस पर रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक के पास एक कार्यक्रम में शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पोते गंगासिंह गोयल का माला व शाॅल ओढ़ाकार सम्मान किया गया।

इसी प्रकार प्रताप महाविद्यालय में दलपत मेमोरियल हाॅल में शहीद हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में बांगलादेश को आजाद कराने में थल सेना की ओर से सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाले सेना के विजयसिंह का भी माला व शाॅल ओढ़ाकार सम्मानित किया गया। दोनों कार्यक्रमों में शहीद शेखावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश भक्ति के लिए किये गये कार्यों पर चलकर प्रेरणा लें। कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत,शहर विधायक मनीषा पंवार, प्रतिपक्ष नेता गणपतसिंह चौहान, हरेंद्रसिंह राठौड़, लियाकत अली रंगरेज, बाबूलाल पंवार, हेमंत शर्मा, मनोज परिहार, दौलतसिंह सांखला, उगमसिंह सोढा, भगवानसिंह आदि मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews