हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर,शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि आर्य वीर दल के जनक कर्मयोगी मदन सिंह आर्य व कर्मवीर रामसिंह आर्य की देन है बॉक्सिंग। युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आना चाहिए। राज्य सरकार भी अब खेलों को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

जिला मुक्केबाजी संघ व ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत जूनियर बालक-बालिका, यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में 46 किलो वर्ग में असरार ने मोनिका को परास्त किया। 48 किलो में कुमकुम ने रिमझिम को, 50 किलो वर्ग में आसना बारासा ने रक्षा, पूर्वा ने कनिष्का को कड़े मुकाबले में  हराया।

हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न

मुख्य अतिथि शहर विधायक मनीषा पंवार ने विजेताओं को सम्मान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष टीके सिंह, सचिव मूलसिंह भाटी,तेजराज सिंह ने शहर विधायक पंवार द्वारा राज्य सरकार ने हाल ही में मान्यता देने के बाद नए सिरे से छात्रों का प्रवेश शुरू करने के लिए पोस्टर का विमोचन कराया।

इस दौरान मंचासीन अतिथि फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन आदर्श शर्मा, समाजसेवी तरुण,एडवोकेट करणी सिंह, निर्मल सिंह, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान नारायण सिंह आर्य,आर्य वीर दल राजस्थान अधिष्ठाता भंवर लाल आर्य, अध्यक्ष हरिसिंह आर्य, मनोनित पार्षद भंवरलाल हटवाल, जितेंद्र सिंह,उम्मेद सिंह सहित अन्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। रैफरी विकास सेन, राजेश गोदारा, रूपसिंह थे। जजेज कोच सुनील बारासा मौजूद थे। संचालन डॉ. लक्ष्मण सिंह आर्य व रामकिशोर शर्मा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews