Doordrishti News Logo

कस्टमर केयर पर संपर्क, शातिर ने यूपीआई कोड से रूपए निकाले

जोधपुर, हाडीरानी बटालियन की एक महिला कांस्टेबल को ऑनलाइन शापिंग पर कस्टमर केयर से बात करना महंगा पड़ गया। शातिर ने यूपीआई कोड के माध्यम से उसके खाते से 40 हजार से ज्यादा की नगदी साफ कर दी। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने इस बारे में अब महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मूलत: ओसियां के भाखरी हाल गांधी नगर आरटीओ के पीछे रहने वाली प्रियंका विश्रोई पुत्र सुरेश विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने ऑन लाइन कोई शापिंग की थी। बाद में कस्टमर केयर से बात की। इस पर शातिर ने यूपीआई कोड भेज कर उसके खाते से 40 हजार से ज्यादा की रकम साफ कर डाली। घटना के संबंध में महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

>>> होटल में पकड़ा देह व्यापार, संचालक व युवती गिरफ्तार