गुवाहाटी-बाड़मेर व गुवाहाटी- बीकानेर बदले मार्ग से आएगी

जोधपुर,गुवाहाटी-बाड़मेर व गुवाहाटी-बीकानेर बदले मार्ग से आएगी।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण गुवाहाटी- बाड़मेर व गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – दो जगहों से वाहन चोर बाइक ले गए

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खंड के मध्य बरपेटा रोड,सरूपेटा व पाठ शाला स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है जिससे दो रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 15632, गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 30 मई को गुवाहाटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग कामाख्या- गोवाल पाडा टाउन-न्यू बोंगाईगांव होकर संचालित की जाएगी।

इसी तरह ट्रेन 15634,गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस जो 25 मई व 1 जून को गुवाहाटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग कामाख्या- गोवाल पाडा टाउन-न्यू बोंगाईगांव होकर संचालित की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews