Doordrishti News Logo

गुजराती गैंग पहुंची जेल अन्य टैक्सी गैंग भी शहर में सक्रिय

  • ऑटो वाला वापस नहीं लौटा
  • महिला सिटीबस से घर गई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गुजराती गैंग पहुंची जेल अन्य टैक्सी गैंग भी शहर में सक्रिय। शहर में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूट करने वाली एक टैक्सी गैंग को महामंदिर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। मगर अभी भी शहर में और ऐसी टैक्सी गैंग सक्रिय है। जिनके निशाने पर केवल जोधपुर ही नहीं,बल्कि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर- जैसलमेर और बीकानेर भी है।

महामंदिर थाना पुलिस जिस समय गैंग को पकड़ने की कार्रवाई कर रही थी। उस समय दूसरी गैंग सरदारपुरा क्षेत्र में एक और वारदात को अंजाम दे रही थी। जिसने मंगलवार को सरदारपुरा क्षेत्र में सिटी बस के इंतजार में खड़ी महिला को कम किराया बताकर टैक्सी में बिठाया। इसके बाद जालोरी गेट स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सवारी छोड़कर वापस आने का कह निकल गया। आखिरकार महिला को सिटी बस से घर जाना पड़ा। घर जाने के बाद महिला को पता चला कि उसके सोने की चेन गायब है। तब महिला ने सरदारपुरा थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि महामंदिर स्थित धानमंडी निवासी मीना बाठिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मंगलवार सुबह 11.20 बजे तारघर के पीछे वाली रोड पर सिटी बस के इंतजार में खड़ी थी। तब एक टैक्सी पास आकर रुकी। उसमें दो पुरुष और एक महिला गोद में छोटे बच्चे को लेकर बैठी थी। टैक्सी चालक ने पीछे बैठे पुरुष को आगे बिठा दिया।

हिंदी निबंध प्रतियोगिता में शेरगढ़ की मूमल को राज्य में दूसरी रैंक

थोड़ा आगे चलकर उसे वापस पीछे बिठा दिया। फिर चालक ने जालोरी गेट के पास आक्सफोर्ड स्कूल के पास टैक्सी रोक नीचे उतार दिया। महिला को कहा कि सवारी को छोड़कर वापस आकर आपको छोड़ दूंगा। चालक ने रुपए भी नहीं लिए। फिर महिला ने जालोरी गेट से सिटी बस ली और अपने घर चली गई। घर जाने के बाद उसे पता चला कि उसकी गले की चेन गायब थी।