ड्राईफ्रूट का काम साथ करने का बोलकर गुजराती ने की ठगी
- स्थानीय व्यक्ति से 3.50 लाख रुपए ऐंठे
- पुलिस में कराया केस दर्ज
जोधपुर,ड्राईफ्रूट का काम साथ करने का बोलकर गुजराती ने की ठगी। निकटवर्ती डांगियावास के रामवड़ावास खुर्द के रहने वाले एक व्यक्ति से गुजराती ने ड्राईफ्रूट का काम शुरू करने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। मगर न तो काम शुरू करवाया और न ही अब रकम लौटा रहा है। इस बारे में डांगियावास थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – एमबीएम यूनिवर्सिटी में प्रारंभ होगा रेलवे के कवच सिस्टम पर कोर्स
रामवड़ावास खुर्द निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र पाबूराम जाट की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 13 अगस्त को उसका संपर्क गुजरात के बड़ौदरा निवासी वलाद भवेरा पुत्र घनश्याम भाई से हुआ था। जिस पर उसने साथ में ड्राईफ्रूट का काम शुरू करने की बात की थी।
इसके लिए परिवादी प्रेमप्रकाश की तरफ से 13 अगस्त को पहले उसके बताए खाते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गुजरात शाखा में एक रुपया भेजा गया। फिर उसे केश के तौर पर डेढ़ लाख रुपए और उसकी बहन हितेषा के खाते में 2 लाख रुपए आरजीटीएस के माध्यम से भेजे गए। मगर बीस दिन गुजरने के बाद भी न तो ड्राईफ्रूट का काम शुरू कराया और न ही दी गई रकम को लौटा रहा है। मामले में डांगियावास थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार तफ्तीश कर रहे हैं।