जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत सीवरेज प्रणाली पर समूह चर्चा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अन्तर्गत जोधपुर शहर में आमजन की सुविधा के लिए विकास कार्यों के साथ ही आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण अभियंता शिव राम सोनी के निर्देशन में रूडिप की कैंप इकाई द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को प्रेम विहार कॉलोनी,नांदडी में लक्षित समूह बैठक आयोजित की गयी जिसमें सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने रूडिप के अन्तर्गत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए सीवरेज प्रणाली को समझाया तथा ठोस कचरे के सही निस्तारण के प्रति जागरूक किया।
एमपीसी का सदस्यता अभियान मंगलवार को
बैठक में उपस्थित एएसडी.धीरेन्द्र वैष्णव ने रूडिप परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के लाभ तथा आमजन के सहयोग की अपील करते हुए परियोजना संबंधी सुझाव एवं शिकायत के लिये हेल्पलाईन नं. की जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस प्रकार की समूह चर्चा से लोगों में जागरूकता बढेगी व परियोजना कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे एसओटी लक्ष्मी सैनी,कमलेश कुमार ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
