जोधपुर, शहर के अदंरूनी क्षेत्र बंबा मोहल्ला स्थित पोस्ट ऑफिस के पास में रहने वाली एक वृद्धा के घर से गत दिनों एटीएम कार्ड को चुराकर रूपए और अंगुठी चुरा ली गई।इस पर सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी गई थी।

पुलिस ने अब जांच के बाद वृद्धा के पोते को गिरफ्तार किया है। वह अपनी दादी के साथ एटीएम पर जाता था और उसे पिन नंबर याद थे। एटीएम से 30 हजार रूपए निकाले। सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि घटना में बंबा मोहल्ला बारी के पास पोस्ट ऑफिस के नजदीक रहने वाली वृद्धा का एटीएम एवं सोने की अंगूठी चोरी का केस दर्ज हुआ था।

इस पर पुलिस ने अब इस बारे में वृद्धा के पोते अभिषेक बागड़ी को गिरफ्तार किया है। उसे एटीएम के पिन नंबर याद थे। इस पर उसने खाते से 30 हजार रूपए भी निकाल लिए थे।

ये भी पढ़े-  पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट का ओरियंटेशन आयोजित

Click image to see offers
Click image to see offers👆