राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 23,24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे

  • खेजड़ली में शहीद स्थल का अवलोकन करेंगे
  • एमबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 23,24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। राजस्थान के राजपाल हरिभाऊ बागडे 23 एवं 24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे।

राज्यपाल हरीभाऊ बागडे बुधवार, 23 जुलाई को प्रातः 9.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्रातः 09.55 बजे लूणी तहसील स्थित ग्राम खेजड़ली पहुंचेंगे,जहां राज्यपाल शहीद स्थल,मंदिर एवं वृक्षारोपण स्थल का अवलोकन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल बागडे प्रातः 10.45 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के ऑडिटोरियम पहुंचकर प्रातः 11 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.30 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

घुमन्तु समुदायों के लिए एक दिवसीय दस्तावेज़ शिविर 23 जुलाई को

तत्पश्चात वे दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस जोधपुर पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, जोधपुर में निर्धारित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे गुरुवार 24 जुलाई को प्रातः 8.15 बजे सड़क मार्ग से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।