राजस्थान में सरकार नहीं रिवाज बदलेगा-अलका लांबा
जोधपुर,कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं रिवाज बदलेगा। भाजपा की सरकार ने रिपोर्ट कार्ड अब तक पेश नहीं किया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने दो हजार का नोट बंद कर भी जनता के साथ धोखा किया है। यह बात उन्होंने आज अपने जोधपुर प्रवास पर मीडिया से मुखातिब होते कही। वे जिला मुख्यालय कांग्रेस द्वारा आयोज्य प्रेसवार्ता में शिरकत करने पहुंची।
पढ़िए पूरी कहानी- कोल्ड ड्रिंक के लिए निकलीं बहनों के शव नहर में मिले
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि राजस्थान में अब तक जो होता आया है वह अब नहीं नहीं होगा, यानी राजस्थान में अब सरकार नहीं रिवाज बदलेगा। राजस्थान में फिर से कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में पदयात्रा करेंगे। लांबा ने प्रेस वार्ता में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि दो हजार का नोट बंद कर जनता के साथ धोखा किया गया है। अलका लांबा ने कहा कि उन्हें जोधपुर आकर खुशी मिली है। राजस्थान रंगीला कहलाता है। यहां का गुलाबी और नीली नगरी फेमस है। राजस्थान अपने रंगों से जाना जाता है।
एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews