Doordrishti News Logo

यूक्रेन से सभी बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार कटिबद्ध-शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने युद्धग्रस्त देश में फंसे बच्चों के परिजनों को दिलाया विश्वास

बीकानेर/जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि भारत के एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो, उसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। हम सब इन परिवारों की तकलीफ की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन बच्चों और भारतीय मूल के अन्य लोगों को सुरक्षित लेकर आएं।

यूक्रेन से सभी बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार कटिबद्ध-शेखावत

बीकानेर प्रवास के दौरान मंगलवार को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि युद्ध के हालात भयावह होते हैं और परिस्थितियां एकाएक बदल जाती हैं। यूक्रेन और रूस ने अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है। भारत सरकार और प्रधानमंत्री स्वयं स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही छात्रों और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने का काम हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तरी यूक्रेन में जहां युद्ध चल रहा है, वहां के शहरों में अभी छात्रों को निकालने का प्लान नहीं बन पाया है। राजधानी कीव, दक्षिण और पश्चिम यूक्रेन के शहरों से पोलैंड, रोमानिया, हंगरी के माध्यम से भारतीयों को निकालने की कार्यवाही चल रही है। भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को इन देशों में जाने का निर्देश दिया गया है। वो वहां रहकर इन सब गतिविधियों को संचालित करेंगे।

यूक्रेन से सभी बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार कटिबद्ध-शेखावत

शेखावत ने यूक्रेन में फंसे बच्चों और उनके परिजनों से आग्रह करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि मां-बाप के मन को समझाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इस समय में जैसी परिस्थितियां हैं, उसमें हमें पैनिक करने के बजाय थोड़ा सा धैर्य रखना चाहिए।

अपना ओपीएस मॉडल स्पष्ट करें मुख्यमंत्री

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) फिर से लागू करने संबंधी सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत कहा कि अशोक गहलोत साहब पहले अपने ओपीएस मॉडल को स्पष्ट करें। वो बताएं कि इसके कारण से जिस तरह का आर्थिक बोझ आएगा, उसकी उन्होंने क्या प्लानिंग की है? आज भी राजस्थान में जिस तरह के हालात हैं, राजस्थान सर्वाधिक कर्जे वाले प्रदेशों की सूची में खड़ा है,रेवेन्यू लगातार कम हुआ है,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद ही इसकी बार-बार चर्चा करते हैं। वो स्पष्ट करें कि इसके कारण राजस्थान के संसाधनों पर जो दबाव पड़ेगा, उसे राज्य कैसे बनाए रखेगा? शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत साहब को खुलासा करना चाहिए कि जो हमारी विकास की आवश्कताएं हैं, आने वाले समय में भविष्य का राजस्थान बनाने में उन पर किस तरह से विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

जिन्हें बिखराव का डर, वो करते हैं बाड़ेबंदी

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बाड़ेबंदी की तैयार के सवाल पर शेखावत ने कहा कि बाड़ेबंदी करने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनको खतरा होता है, जिनको लगता है कि वो बहुमत में नहीं आ रहे हैं, शायद अब उनकी पार्टियां टूट जाएंगी, पार्टी में बिखराव की संभावना है। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा के 163 विधायकों की सरकार बनी थी, क्या तब बाड़ेबंदी करने की आवश्यकता पड़ी थी।

लालेश्वर महादेव मंठ शिवबाड़ी में किया जलाभिषेक

केंद्रीय मंत्री शेखावत को महाशिवरात्रि के अतिपावन पर्व पर बीकानेर में लालेश्वर महादेव मठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमार्शनन्द गिरी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने देवाधिदेव महादेव का विधिवत पूजन-अर्चन कराया। शिवलिंग का जलाभिषेक कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। शेखावत ने बीकानेर के समीप देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में जाकर माताजी के दरबार में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत आभा से युक्त मंदिर है। माता करणी के दर्शन से मन-मस्तिष्क में पावन ज्योति जागृत होती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025