जोधपुर मंडल के गुड्स ट्रेन मैनेजर मिट्ठू सिंह सम्मानित

सजगतापूर्ण ड्यूटी के लिए मिला सम्मान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर मंडल के गुड्स ट्रेन मैनेजर मिट्ठू सिंह सम्मानित। उत्कृष्ट एवं सजगता पूर्ण रेल सेवाओं के लिए जोधपुर मंडल के गुड्स ट्रेन मैनेजर मिट्ठू सिंह को मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा जयपुर में सम्मानित किया गया।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को ड्यूटी के दौरान सालावास स्थित आईओटीएस साइडिंग में ट्रेन आईओटीएस/पीआरटीके की जीडीआर (गार्ड ड्राइवर रिपोर्ट)प्रक्रिया के समय ट्रेन मैनेजर मिट्ठू सिंह ने इंजन से छठे वैगन के पास रेल फ्रैक्चर को समय रहते देखा। उन्होंने तुरंत इस गंभीर अनियमितता की सूचना लोको पायलट स्टाफ को दी तथा प्वाइंट्समैन के माध्यम से सालावास स्टेशन के ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर को अवगत कराया।

जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

सूचना मिलते ही संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए रेल फ्रैक्चर को समय रहते दुरुस्त कर लिया गया। ट्रेन मैनेजर मिट्ठू सिंह की तत्परता एवं सतर्कता के कारण संभावित दुर्घटना टल गई और ट्रेन का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित हो सका।

इस सराहनीय कार्य के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय,जयपुर में आयोजित संरक्षण एवं कार्य समीक्षा बैठक के दौरान महाप्रबंधक अमिताभ ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदनराम देवड़ा व प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी संतराम मीना सहित रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: