Doordrishti News Logo

निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर से सामान चोरी

जोधपुर,बनाड़ स्थित जोजरी नदी के समीप के एक निजी मोबाइल कंपनी टॉवर से सामान चोरी होने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि घटना में बीकानेर के लूण खां हाल रावत फाटक माता का थान निवासी भरतसिंह पुत्र जसवंत सिंह राजवी ने मामला दर्ज कराया।

इसके अनुसार जोजरी नदी के समीप उसकी एक निजी मोबाइल कंपनी का टॉवर आया है। जहां बीटीएस का ताला तोडक़र अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए। घटना 9 जून की है। उसे इस बारे में शुक्रवार को पता लगने पर अब केस दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- कमठा मजदूर यूनियन के धरने पर पहुंचे बेनिवाल,जेसीबी से की गई पुष्प वर्षा

एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार

डांगियावास थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस बी.आदित्य ने बुधनगर में श्रीबालाजी बुधनगर निवासी पुखराज पुत्र भानाराम विश्रोई को गिरफ्तार कर पांच ग्राम एमडी ड्रग जब्त की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: