- नकबजन गैंग का खुलासा,
- नगदी व जेवर बरामद, पूछताछ जारी
जोधपुर, शहर की देवनगर पुलिस ने नकबजनी के एक प्रकरण में 48 घंटे में सफलता हासिल कर दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। इनसे माल खरीदने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर माल बरामद किया है। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौैथा पुलिया स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे रहने वाली महिला मीनाक्षी उर्फ मोना पत्नी बीरबल सैन ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह शहर के अंदर रहने वाले पिता के घर पर एक रात के लिए परिवार सहित सोने गए थे। इस बीच उसका घर सूना रहा। तब रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाकर वहां से एक लाख साठ हजार रूपए, दो तोला सोने व चांदी के आभूषण पार कर गए थे। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर दो नकबजनों का पता लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। तब नकबजन परिहार नगर भदवासिया निवासी पवन पुत्र नवरतन, तापडिय़ा बेरा चांदपोल के बाहर रहने वाले प्रदीप उर्फ प्रहलाद पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं इन लोगों ने चुराया गया माल महामंदिर तीसरी पोल स्थित बड़ला बास निवासी विवेक सोनी पुत्र जगदीश सोनी को बेच दिया। इस पर उसे भी गिरफ्तार कर लाया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पवन पुत्र नवरतन के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण चोरी व नकबजनी में दर्ज हो रखे है। इसके खिलाफ रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, मंडोर, प्रतापनगर, सदर बाजार, महामंदिर सीएचबी और शास्त्रीनगर में केस दर्ज है। वहीं दूसरे नकबजन प्रदीप उर्फ प्रहलाद के खिलाफ शहर के सदर कोतवाली के अलावा अजमेर के ब्यावर सिटी में दो केस हो रखे है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
नकबजनों को पकड़ऩे में पुलिस की इस टीम में एएसआई मनोज कुमार, अनिल कुमार, कांस्टेबल बद्रीराम, पिंटू सिंह, बिरजूसिंह, छगनाराम, राधेश्याम एवं माधाराम थे।