दस लाख के सोना चांदी के आभूषण व 2.5 लाख की नगदी चोरी
- परिवार मौताणे में गया
- घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे चोर
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।दस लाख के सोना चांदी के आभूषण व 2.5 लाख की नगदी चोरी। शहर के प्रतापनगर स्थित अशोक कॉलोनी चांदणा भाखर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग मौताणे पर गांव गए हुए थे। चोरों ने घर के पीछे की खिडक़ी तोडक़र प्रवेश किया और वहां से 13 तोला सोना,आधा किलो चांदी के आभूषण,2.5 लाख की नगदी एवं बिल्स इत्यादि चोरी कर ले गए। सारा सामान उलटपुलट कर दिया।
इसे भी पढ़ें – फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग से हजारों का नुकसान
पड़ौसियों ने खिडक़ी टूटने की जानकारी दी तब परिवार यहां पहुंचा। प्रतापनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई। चुराए गए सोने की अनुमानित की कीमत 10 लाख रुपए है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर चांदणा भाखर अशोक कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बालू कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि वह और उसके भाई मुकेश का परिवार 4 जनवरी को बड़े पिता का निधन होने पर गांव हरियाडा गए थे। 14 जनवरी को पड़ौसियों ने सूचना दी कि घर के पीछे की खिडक़ी टूटी पड़ी है। इस पर वह वापिस जोधपुर लौटे। पुलिस को बुलाकर घर का दरवाजा खुलवाया गया।
अंदर जाने पर पता लगा कि चोरों ने सारा सामान अस्त व्यस्त किए जाने के साथ अलमारी के ताले तोड़ दिए। वहां से 13 तोला सोने के आभूषण जिनमें चेन,अंगुठियां,दो कंठियां, कानों के टोप्स इत्यादि एवं चांदी के आइटम जिनमें कंदोरी,पायलों की जोडिय़ां, सिक्के,चांदी की लक्ष्मी मूर्ति फ्रेम,पैरों की कडिय़ा सहित बिजली पानी के बिल्स भी चोरी कर गए। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के साथ अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश आरंभ की है।