प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों को पक्के आशियाने की सौगात
- ग्रामीण सेवा शिविर में बदली गरीब परिवारों की जिंदगी
- हर घर को सुरक्षा और गरिमा की छत
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों को पक्के आशियाने की सौगात। ग्राम पंचायत केरू और रोहिलाकला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए अनुदान राशि वितरित की गई। इस योजना ने न केवल परिवारों को सुरक्षित और आरामदायक आशियाना मुहैया कराया,बल्कि उनकी जीवनशैली और आत्म-सम्मान में भी सुधार किया।
धोलु /मोडाराम-सपना हुआ पूरा
मुझे प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि मिली। इस राशि से मैंने पक्का मकान बनवाया। पहले हम कच्चे मकान में रहते थे,बरसात में छत से पानी टपकता था और कई असुविधाएँ थीं। अब हमारे परिवार को राहत और सुरक्षा मिली है। मैं मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
देवी सिंह/भगीरत सिंह-स्वच्छता से जीवन में सुधार
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत मुझे 12 हजार रुपये की अनुदान राशि मिली। इस राशि से हमने घर में शौचालय बनवाया। अब हमारे परिवार को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति मिली है और स्वास्थ्य सुरक्षित हुआ है। मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूँ।
जोधपुर में 6-7 होगा मारवाड़ महोत्सव
ढलकी देवी/रूणेशाराम-सुरक्षित और आरामदायक घर
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि मिली। इस राशि से मैंने पक्का मकान बनवाया। पहले बरसात में छत से पानी टपकता था और कई असुविधाएँ थीं। अब परिवार सुरक्षित और आरामदायक घर में रह रहा है। यह हमारे जीवन में बड़ी राहत लेकर आया। मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूँ।
चन्द्रा देवी/रूगाराम-परिवार में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि से हमारे परिवार को पक्का मकान मिला। अब हमारे जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा है। पूरे परिवार में खुशी की लहर है। मैं माननीय प्रधानमंत्री महोदय का हृदय से धन्यवाद करती हूँ।
सरकारी पहलें: मानवता और विकास का संदेश
ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं ने ग्रामीण परिवारों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाया है। यह केवल आर्थिक मदद नहीं,बल्कि परिवारों की गरिमा,सुरक्षा और खुशहाली को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।