नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र की सौगात

  • मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव
  • जिला स्तरीय समारोह में मौजूद हुए 679 नवचयनित कार्मिक
  • मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त व्याख्याता ओमाराम से किया संवाद

जोधपुर,नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र की सौगात।मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पांच हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए।

यह भी पढ़ें – जवान और उसके भाई से 3.52 लाख रुपए ऐंठे,धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ.एसएन मेडीकल कॉलेज ऑडिटोरियम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया है। इसमें नव नियुक्त 679 कार्मिक मौजूद हुए। इनमें शिक्षा विभाग (प्रा./माध्यमिक) के 439,संस्कृत शिक्षा विभाग के 3, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के  162, भू जल विभाग के 30, वन विभाग के 23, गृह विभाग के 4 तथा सहकारिता विभाग के 2 सहित कुल 14 विभागों के कार्मिक सम्मिलित थे।

रोजगार विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश,लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त व्याख्याता ओमाराम से किया संवाद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोधपुर में नियुक्त ओमाराम से संवाद किया। ओमाराम का चयन प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में व्याख्याता, इतिहास के पद पर हुआ है। वर्तमान ने वे राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंवर में कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने ओमाराम को उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।ओमाराम ने इस के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नकल माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए आभार जताया। और कहा कि इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – भगत की कोठी में दो हुक्काबार पर कार्रवाई,संचालक गिरफ्तार

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,एडीएम प्रथम दीप्ती शर्मा,एडीएम तृतीय डॉ. सुनीता पंकज,संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।