जोधपुर, घांची समाज का स्थापना दिवस रविवार को हवन पूजन कर सादगीपूर्वक मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस बार का आयोजन भी पिछले वर्ष की तरह सादगी से मनाया। इस अवसर पर समाज द्वारा जालोरी गेट के अंदर स्थित घांची महासभा भवन में परंपरागत हवन एवं गौ रक्षा के लिए गोशाला में गौ माताओं को लापसी का वितरण किया गया।

घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल भाटी ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए मात्र परंपरागत हवन ही किया गया। मां धोलाघर गोशाला अंतर्गत श्रीघांची महासभा ग्राम चंदलाई बोर्ड सरदारसमंद रोड में गौ माता को लापसी खिलाकर पौधरोपण किया।

महासभा के उप कैशियर किशन भाटी ने बताया कि 887 वर्ष से समाज ने जो विकास किया है यह विकास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। समाज के युवाओं ने भी सराहनीय कार्य किया। शहर में स्थापित समाज की स्कूल को इंग्लिश मीडियम करने का विचार किया है जो कि कोविड के बाद इसे पूर्ण रुप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के भवन, गोशाला व अन्य संस्थानों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

>>>उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन