घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जोधपुर,घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।घांची नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित प्रथम घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथि घांची महासभा अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,महासचिव किशोर चंद भाटी,पार्षद संगीता सोलंकी,पार्षद अशोक भाटी,प्रायोजक लक्ष्मी नारायण भाटी,चंद्र प्रकाश परिहार, विवेक परिहार,सवि परिहार गौरव भाटी,नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटी,एडवोकेट अशोक परिहार, गीता भाटी की उपस्थिति में राष्ट्र गान के साथ किया गया। घांची नवयुवक मण्डल द्वारा प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – एबीविपी के 76 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सचिव धनराज बोराणा ने बताया कि बागेश्वर धाम व केशर क्लब टीम के मध्य उद्घाटन मैच हुआ। जिसमें केशर क्लब की टीम ने 4 विकेट से मैच जीता। दूसरा मैच फंकिसज मैनस व रामदेव क्लब के बीच हुआ जिसमे 8 ओवर में फंकिसज मैनस ने 189 रन 2 विकेट के खोकर जिसमे दीपक ने 30 गेंदों में 110 रन की शतकीय पारी खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया। रामदेव क्लब 8 ओवर में 114 रन ही बना सकी। तीसरा मैच बाबा रामदेव के क्लब व केशर क्लब के बीच खेला गया जिसमें केशर क्लब ने 4 विकेट से मैच जीता। चौथा मैच जोधपुर पैंथर व क्लब रामेश बोराणा के बीच खेला गया जिसमें रवि धन्नादिया ने जोधपुर पैंथर व क्लब रमेश से जीतू भाटी द्वारा अर्धशतकीय पारी खेली रोमांचक मैच हुए इस मैच में जिसमे क्लब ने 2 बॉल पहले मैच जीता आखरी मैच राधाकृष्ण व मुनसा क्लब के बीच खेला गया जिसमे मुनसा क्लब में 3 विकेट से मैच जीत लिया।

इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अंपायर श्याम,धनराज बोराणा,सन्नी परिहार, मंगल परिहार,राज भाटी,राकेश परिहार पवन धणादिया, निखिल सोलंकी, रविंद्र बोराणा, अंकुश धणादिया,अर्जून परिहार,एडवोकेट रविंद्र परिहार,राजेश भाटी,श्याम लाल,बोराणा, रमेश बोराणा,रवि परिहार, लखन, विक्की बोराणा आदि उपस्थित थे। कल सांय 6 बजे से कुल 6 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 14 जुलाई को होगा।