कोविड गाईड लाईन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाएं-प्रभारी सचिव

जिला प्रभारी सचिव ने गूगल मीट से बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जोधपुर, जिला प्रभारी सचिव एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन, कोविड के प्रचार-प्रसार गतिविधियों से जागरूकता, निर्बान्धात्मक गतिविधियों, उपचार व प्रबन्धन, ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे सैम्पलिंग, अर्ली डिटेक्शन, अर्ली ट्रिटमेंट के संबंध में गूगल मीट वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला प्रभारी सचिव ने निर्बन्धात्मक गतिविधियों की राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुरूप पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं जिले में विभिन्न चैक पोस्ट स्थापित कर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट सुनिश्चित करने एवं जांच रिपोर्ट नही होने पर संबंधित को 15 दिवस होम क्वारंटीन करने के कार्य को प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को होटल संचालक, दुकानदार आदि द्वारा कोविड प्राॅटोकाॅल की पालना नही करने पर उसे सीज करने, मास्क, सोशियल डिस्टेंसिग की सख्ती से पालना करवाने, मास्क वितरण तथा सार्वजनिक परिवहनों, जिले के औद्योगिक क्षेत्र, फैक्ट्री आदि में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :- जेडीए में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने प्रभारी सचिव को बताया कि महामारी रेड अलर्ट पखवाड़े में 23 संयुक्त प्रर्वतन दलों का गठन किया गया है। 5 शहरी व 18 ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इसमें मास्क एवं सामाजिक दूरी का उल्लघंन करने पर 16 हजार 525 लोगों पर करीब 20 लाख 60 हजार रूपए की शास्ती लगायी गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 993 व्यक्तियों पर करीब 3 लाख 56 हजार रूपए की शास्ती लगायी गई।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 22 हजार 650 व्यक्तियों पर करीब 45 हजार 300 रूपए की शास्ती आरोपित की गई। उन्होने बताया कि इस अवधि में 216 दुकानें, माॅल, रेस्टोरेन्ट आदि द्वारा लाॅकडाउन के उल्लघंन करने पर 203 दुकानों को सीज किया गया तथा करीब 3 लाख 45 हजार रूपए की शास्ती लगायी गई। ग्रामीण प्रवर्तन दल द्वारा 11 दुकानों को सीज कर करीब 30 हजार रूपए की शास्ती लगायी गई।

जिला कलेक्टर ने बताया की मोटर वाहन एक्ट के तहत 9 हजार 514 पर कार्यवाही तथा ग्रामीण क्षेत्र में 544 कार्यवाही कर 80 वाहनों को जब्त किया गया। उन्होने बताया कि 24 बिना अनुमति विवाह आयोजन एवं 60 गाईड लाइन का उल्लघंन करने पर करीब 5 लाख 86 हजार शास्ती एवं 2 पर एफआरआई दर्ज करवायी गई। इसी के साथ औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण में 7 इकाईयों द्वारा उल्लघंन पाये जाने पर करीब 70 हजार रूपए शास्ती लगायी गई। उन्होने बताया कि लाॅकडाउन में 736 कन्टेटमेन्ट जोन बनाए गए जिनमें वर्तमान में 155 शहरी क्षेत्र तथा 105 कन्टेटमेन्ट जोन ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव है।

प्रभारी सचिव महाजन ने कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं नवजात शिशुओं के लिए पर्याप्त संख्या में एनआईसीयू एवं पीआईसीयू बेड क्षमता के विकास के लिए मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ एस एस राठौड ने बताया कि 30 एनआईसीयु बेड उम्मेद अस्पताल में, 60 एनआईसीयू बेड मथुरादास अस्पताल में एवं तीस-तीस आईसीयू बेड एमडीएम एवं महात्मा गांधी अस्पताल में कुल 150 बेड की क्षमता विस्तार के लिए कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

प्रभारी सचिव महाजन ने ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों के समयबद्ध एवं समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने सीएमएचओ डाॅ बलवंत मण्डा को अति गंभीर रोगियों को पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि रेजीडेन्सी स्वास्थ्य केन्द्र पर भामाशाहों के सहयोग से दो आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर प्रारंभ कर दिए गये है। जिससे 64 सिलेण्डर प्रतिदिन आॅक्सीजन उत्पादित होगी। विधायक स्थानीय विकास कोष से 20 क्यूबिक मीटर क्षमता के 10 आॅक्सीजन जनरेशन प्लांटो का भी कार्यादेश जारी किया जा चुका है।

प्रभारी सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबन्धन एवं रोकथाम के लिए पोस्टर, वाॅल पेन्टिग आदि की विशिष्ट आईसी गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में लक्षणग्रस्त, संक्रमित व्यक्ति अधिक पाये जाने पर कैम्प लगाकर तत्काल टेस्टिंग करने तथा पंचायत समितियों में मोबाइल वेन द्वारा रेपिड एन्टीजन टेस्ट, आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति, रेमेडेसिविर, विटामिन किट, वैक्सीनेशन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त धमेन्द्र कुमार, आलोक श्रीवास्तव, पुलिस ग्रामीण एसपी अनिल कयाल,एडीएम तृतीय अजुंम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी प्रथम, एडीएम शहर द्वितीय सत्यवीर, आरसीएचओ कौशल दवे, एमडीएम अधीक्षक डाॅ एमके आसेरी , एमजीएच अधीक्षक डाॅ राजश्री बेहरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts