महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा

  • रिमोट कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण
  • परियोजनाओं पर तेज गति के निर्देश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा।उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर में रेलवे की चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने रिमोट कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर कर्मचारियों से संवाद किया।

महाप्रबंधक ने समीक्षा में जोधपुर मंडल पर चल रही परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा-सुरक्षा से जुड़े कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में महाप्रबंधक ने गति शक्ति यूनिट अंतर्गत छोटे स्टेशनों के विकास,पिट लाइन-वाशिंग लाइन कार्यों,रिमोडलिंग और अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और यात्री सुविधा को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। प्रारंभ में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने महाप्रबंधक का स्वागत किया।

राज्य को तीसरी बार जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

दौरे के दौरान महाप्रबंधक ने मंडल परिसर स्थित नवनिर्मित रिमोट कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों-परिचालन, बिजली-कर्षण,सिग्नलिंग, इंजीनियरिंग,मैकेनिकल, वाणिज्यिक व सुरक्षा के एकीकृत संचालन तंत्र को देखा और उसकी सराहना की।

बैठक में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसआर बुनकर,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (गति शक्ति) प्रवेंद्र सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित स्वामी और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: