गायत्री देवी ट्रस्ट का दांत आंख जांच शिविर आयोजित
जोधपुर,गायत्री देवी ट्रस्ट का दांत आंख जांच शिविर आयोजित। ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया की सेवा परमोधर्म की कड़ी में गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर, व्यास डेंटल कॉलेज एव हॉस्पिटल और ऋषभ आई और डेंटल केयर के संयुक्त तत्वाधान में दंत एव आंख जांच शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभवतों की ढाणी,जोधपुर में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें – एबीवीपी विधि संकाय इकाई ने सौंपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन
शिविर में 360 लोगों की जांच की गई उसमें 210 स्कूल के और आंगन बाड़ी के बच्चों की और 150 अन्य गणमान्य लोगों की जांच की की गई। व्यास डेंटल कॉलेज की तरफ से डॉ नेहा शक्तावत और डॉ रुद्र प्रताप सिंह की टीम उपस्थित थी।आंखों की जांच सुमित सांखला और उनकी टीम द्वारा की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधक धनराज,मोहन करवा, देवीलाल सुथार,शेखर सांखला, कृष्णा प्रजापत,कमल भाटी,चेतन प्रजापत,सुधा सिंह,जशोदा सुथार, सरोज और अन्य वार्ड 36 के वाशिंदे उपस्थित थे।