सैद्धान्तिक व ईवीएम संचालन का दिया व्यवहारिक प्रशिक्षण

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • पीठासीन/मतदान अधिकारियों एवं मतदान दलों का प्रशिक्षण

जोधपुर,सैद्धान्तिक व ईवीएम संचालन का दिया व्यवहारिक प्रशिक्षण।आगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राबाउमावि सरदारपुरा,राबाउमावि लाल मैदान,राबाउमावि चिल्का एवं राबाउमावि दूसरा पुलिया में मतदान अधिकारियों,पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान दल के अन्य सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें चुनाव से संबंधित सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम,वीवीपीईटी संचालन एवं प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। इस दौरान पूर्व में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें – शरद पूर्णिमा पर आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन

अतिरिक्त जिला कलक्टर (जोधपुर ग्रामीण) ओपी मेहरा ने इन सभी प्रशिक्षण स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण पा रहे अधिकारियों/कार्मिकों से संवाद करते हुए प्रशिक्षण के बारे में फीडबेक लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता के अनुसार इस प्रशिक्षण में 536 पीआरओ,655 पीओ प्रथम, 2441पीओ-2 तथा 467 पीओ-3 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण प्रभारी (आईएएस प्रशिक्षु)डॉ.अंशुप्रिया ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारियों ने ईवीएम संचालन की प्रक्रिया को समझा और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पायी तथा प्रशिक्षकों से अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews