Doordrishti News Logo

खुदाई करते गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),खुदाई करते गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त,केस दर्ज।शहर के झालामंड क्षेत्र में खुदाई के समय गैस पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा गैस कंपनी के कार्मिक ने कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि विकास नगर सीकर हाल चाणक्यपुरी चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी धर्मपाल पुत्र रामेश्वरलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि झालामंड क्षेत्र में गैस पाइप लाइन है। 11 अक्टूबर को यहां पर सडक़ में निर्माण कार्य चल रहा है। तब वहां के मजदूरों द्वारा कार्य करते समय गैस पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर डाला। इससे लोगों को घरेलु गैस आपूर्ति में बाधा उत्पन्न की। कुड़ी पुलिस ने मामले में अब पड़ताल आरंभ की है।