हर्षोल्लाष से मनाया गणपति उत्सव
जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। गणेश महोत्सव पर विद्यालय में भगवान गणपति की स्थापना और विधिवत पूजा-अर्चना की गई। गणेशोत्सव की इसी श्रृंखला में शुक्रवार को कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों ने संध्या आरती-वंदना की।
इसी अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण धारीवाल,नरेन्द्र सर्राफ व सितिष भंडारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ओसवाल सिंह सभा के शिक्षण समिति सचिव प्रकाश लुनिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जूनियर हेड बॉय चैत्रप्रकाश खत्री ने शब्दों से स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लावणी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसीके साथ चौथी और पाँचवीं के विद्यार्थियों ने लघु नाट्य मंचन किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत गणेश लीलाओं पर आधारित विभिन्न झाँकियां गणेश परिक्रमा,शापित चन्द्रमा,कुबेर का भोज निमंत्रण,एक दन्त गणेश का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। शिक्षण समिति सचिव प्रकाश लुनिया ने कहा कि गणेशजी की तरह मातृ-पितृ भक्त एवं ज्ञानी बनकर समाज की सेवा के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में जूनियर हेड गर्ल मन्नत राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन शिवानी धनाडिया के किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews