जोधपुर, पूरे मारवाड़ सहित शहर भर में गुरुवार को गणगौर महोत्सव की धूम रही। 16 दिन से गवर पूजन का आज पारणा किया गया। हर गली,मोहल्ले में सोलह सृंगार कर सजीधजी तीजणियां नजर आ रही थी। कॉलोनी मोहोल्ला विकास समिति के सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि मौहल्ला विकास समिति 19 ई लाल सिंह कॉलोनी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में तिजणीयों द्वारा 30 मार्च से 15 अप्रैल तक गणगौर का उत्सव मनाया गया।

Gangaur festival celebrated with great enthusiasm

समिति के अध्यक्ष कमलेश सागर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम सामूहिक परिवारों का रखा गया जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं द्वारा रोजाना भजन कीर्तन व गवर की गीत गाकर आत्म विभोर होकर नृत्य किया।

Gangaur festival celebrated with great enthusiasm

गवर इस्सर की पूजा की और सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना व कन्याओं ने मनवांछित वर की कामना की। मधु भूतड़ा, संध्या अग्रवाल, निर्मला धूत, सन्तोष सान्गर, वीणा सान्गर, दीपिका मुथा, विधी मुथा, उमा माथुर, सुमन खत्री, दीपा माथुर, सीमा, कोमल, राखी धूत और अंजू माथुर तिजणीयों ने हर्षौल्लास से उत्सव में भाग लिया।