शहर में मची गणेश महोत्सव की धूम

  • कई स्थानों पर लगाया अन्नकूट का भोग
  • भजनों की बही सरिता

जोधपुर,शहर में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। गणेश चतुर्थी को शुरू हुए दस दिवसीय गणपति महोत्सव के तहत शहरभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर भगवान गणेश को अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है। प्रताप नगर स्थित जबरनाथ महादेव मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के तहत अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान गणेश को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया। भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान भजन गायक दीपक जोशी एवं टीम द्वारा भजन संध्या में भजनों की सरिता बहाई गई। एक सौ आठ ज्योत से गणपति की आरती की गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित,भाजपा नेता जगत नारायण जोशी,अतुल भंसाली,डाक्टर अरविंद मालवीय सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- वेटरनरी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, योजनाएं ठप

इसी तरह सर्वेश्वर मित्र मण्डल द्वारा प्रतापनगर स्थित निहारिका पार्क में गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है। यहां सुबह-शाम गणेश आरती सहित कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सर्वेश्वर मित्र मण्डल के विनोद चौहान ने बताया कि पार्षद अजय जोशी परिवार ने गणेशजी की श्रृंगार आरती कर दर्शन लाभ लिया। पुजारी विनो और रोहित राधे द्वारा म़ंत्रोच्चार से विधिवत पूजन सम्पन्न करवाई गई। चौहान ने बताया कि प्रतापनगर के बच्चों द्वारा अपने गुल्लक के पैसे एकत्रित कर गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है। जबरेश्वर महादेव मंदिर महिला सत्संग मंडल ग्रुप ने गोल बिल्डिंग चौराहा पर स्थित गणेश उत्सव स्थल पर भक्ति की सरिता बहा कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला ग्रुप ने गणेश स्तुति के साथ भक्ति संध्या का आगाज किया। उसके बाद एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें- लाठियों से चाचा भतीजा पर हमला, विकलांग चाचा के पैर की हड्डी टूटी

भजन गायिका कुसुम सारडा व संगीता लोढ़ा ने मेरा भोला बाबा देता है तो छप्पर फाड़ के,राधे राधे बोल श्याम आएंगे,रूणेचा रा धनिया,लाल लंगोटो हाथ में सोटो और चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भजनों की प्रस्तुुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या में मीना परिहार, सोनिया शर्मा,संतोष राठी,इन्द्रा सोनी, वीणा सैन,बबीता,अन्नू, शांता आदि ने भी भजन पेश किये। इससे पूर्व गणेश महोत्सव समिति की ओर से पण्डित राजेन्द्र पुरोहित ने गणेशजी की प्रतिमा की भक्तों को पूजा अर्चना करवाई जिसमें संयोजक मुकेश लोढ़ा,हेमराज शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,महेश खन्ना,धर्मेन्द्र चौहान आदि ने भाग लिया। उत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि उत्सव स्थल पर सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक महिला सत्संग का आयोजन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews