विभिन्न स्थानों पर पकड़े जुआरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विभिन्न स्थानों पर पकड़े जुआरी। कमिश्ररेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को पकड़ा और राशि बरामद की। प्रताप नगर सदर थाने के हैडकांस्टेबल पेमाराम ने ढब्बू बस्ती में गु्बबाखाई कर रहे मो. सरीफ पुत्र मो.अकबर आलम को गिरफ्तार कर 1170 रुपए की राशि और पर्चिया जब्त की।
सूने मकानों से चोरों ने लाखों के जेवरात नगदी चुराए
इसी तरह खांडाफलसा थाने के हैड कांस्टेबल जयप्रकाश ने पांचवी रोड पर मो. सोहेब पुत्र अहमद सइद को पकड़ा और 510 रुपए की राशि जब्त की। बासनी थाने के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने महादेव ऑटो रिपेयरिंग सेंटर के पीछे श्याम कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार भट्ट को गिरफ्तार कर रुपए बरामद किए। इधर महामंदिर पुलिस ने पुराना रोडवेज डीपो भदवासिया के पास चाकू लेकर घूम रहे सोहेल खान पुत्र शकूर मो.को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।