Doordrishti News Logo

जुआरी पकड़े साढ़े नौ हजार रुपए बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जुआरी पकड़े साढ़े नौ हजार रुपए बरामद। शहर की महामंदिर पुलिस ने मूथाजी मंदिर के निकट जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर साढ़े नौ हजार रुपए जब्त किए।

सूने मकान में सैंध चांदी का लोटा सिक्के चोरी

थाने के एएसआई मनीराम ने मूथाजी मंदिर के पास में टीम के साथ रेड दी। पुलिस ने वहां पर जुआ खेल रहे नागौरी गेट गंदा नाला के पास रहने वाले युवराज सिंह,पिंटू सिंह,जालोरी गेट दूध चौहटा के पास रहने वाले फिरोज आलम एवं जूनी बस्ती मंडोर निवासी दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9620 रुपए जब्त किए।