Gamblers arrested in Bamba, Rs 3.50 lakh recovered, eight arrested, some managed to escape

बंबा में जुआरियों की धरपकड़, 3.50 लाख बरामद,आठ गिरफ्तार

-कुछ लोग भागने में सफल
-पुलिस की रेड
-नामजद किया

जोधपुर(डीडीन्यूज),बंबा में जुआरियों की धरपकड़,3.50 लाख बरामद,आठ गिरफ्तार कुछ लोग भागने में सफल। शहर के बंबा मोहल्ला क्षेत्र में देर रात कमिश्ररेट की डीएसटी पूर्व एवं सदर बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेड दी। ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे जुआरियों में खलबली मच गई। आठ हाथ में आए बाकी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौका स्थल पर 3.50 लाख रुपए भी जब्त किए है। बड़े पैमाने पर यह जुआ चल रहा था।

7.50 लाख रुपए के नकली नोट जप्त,दो को पकड़ा

एसीपी सेेंट्रल मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि डीएसटी पूर्व को मुखबिरी सूचना मिली कि बंबा मोहल्ला में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम का गठन करते हुए उनके नेतृत्व में सदर बाजार थानाधिकारी माणक राम आदि वहां पहुंचे। पुलिस की टीमों को देखते हुए जुआ खेल रहे लोगों में एकबारगी खलबली मच गई। कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए तो आठ लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।पुलिस ने मौका स्थल से 3 लाख 50 हजार से ज्यादा रुपए भी जब्त किए हैं। भागने वाले लोगों को नामजद किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

एसीपी चूण्डावत ने बताया कि सभी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। जो भागे हैं उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। जुआ अधिनियम में केस बनाया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र में कार्रवाई की जा चुकी है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।