विभिन्न स्थानों से जुआरियों की धरपकड़,16 हजार जब्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। विभिन्न स्थानों से जुआरियों की धरपकड़, 16 हजार जब्त। कमिश्नरेट पुलिस ने माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को पकड़ा।महामंदिर थाने के एएसआई मेहराजराम ने रासाला रोड ब्रिज के नीचे प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास गब्बाखाई कर रहे मोहसीन पुत्र इशहाक को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 4060 रुपए की राशि जब्त की।

इसे भी पढ़ें – भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का किया स्वागत

इसी तरह बासनी थाने के एसआई सुरेश कुमार ने महादेव भोजनालय के पीछे बासनी द्वितीय फेज में संदीप पुत्र नरेश पंजाबी को गिरफ्तार कर 650 रुपए जब्त किए। हैडकांस्टेबल रामलाल ने कृष्णा धर्मकांटा गली नम्बर 6 क्षेत्र में बेबी नायर पुत्र नरेश पंजाबी से 550 रुपए जब्त किए।

कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई महादेव ने मोती मार्केट झालामंड क्षेत्र में राजेश मेहरा पुत्र प्रकाश मेहरा को गिरफ्तार कर 1180 रुपए जब्त किए। मंडोर थाने की एसआई अरूणा कुमारी ने मंडोर चौराहे के पास रामप्रकाश गुप्ता पुत्र मनोहर लाल गुप्ता, घनश्याम राठी पुत्र जगदीश राठी,अब्दुल रसीद अली को गिरफ्तार कर दस हजार से ज्यादा रुपए जब्त किए।