Doordrishti News Logo

अलगअलग स्थानों से जुआरियों को पकड़ा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलगअलग स्थानों से जुआरियों को पकड़ा।कमिश्ररेट पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर रुपए जब्त किए।
महामंदिर थाने के एएसआई हनुमानराम ने टूटी फाटक रेलवे क्रोसिंग के पास गुब्बाखाई कर रहे सद्दाम हुसैन पुत्र बाबू खां शेख को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1840 रूपये की राशि जब्त की।

इसी तरह एएसआई मनीराम ने कृषि मंडी मंडोर परिसर में गुब्बाखाई कर रहे सोहिल खान पुत्र मुस्ताक खान को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 700 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की। जबकि एसआई लादूसिंह ने आरटीओ पुल के नीचे गुब्बाखाई कर रहे किशन पुत्र नंदू को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 550 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की।

कपड़े उतार कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख ऐंठे

इधर देवनगर थाने के एएसआई हीरालाल ने रेलवे पटरी के पास मसूरिया क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे खाईवाल मो.खादिल पुत्र अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि और पर्चिया तथा सदर कोतवाली थाने के एएसआई चैनसिंह ने ओम ज्यूस के पास घंटाघर गली में गुब्बाखाई कर रहे भरत आचार्य पुत्र मदनलाल आचार्य को गिरफ्तार किया।