जुआरियों की धरपकड़,आठ खाइवाल गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जुआरियों की धरपकड़,आठ खाइवाल गिरफ्तार।कमिश्ररेट पुलिस ने बुधवार को अलग अलग स्थानों पर जुआरियों की धरपकड़ करते हुए आठ खाइवालों को पकड़ा।
खांडा फलसा थाने के हैड कांस्टेबल करनाराम ने पांचवीं रोड क्षेत्र में मोहम्मद रमजान पुत्र शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 880 रूपए जब्त किए। इसी तरह मंडोर थाने में तैनात एसआई अरूणा कुमारी ने नयापुरा मंडोर क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे डूंगरसिंह पुत्र छंवरलाल को गिरफ्तार कर दाव पर लगी राशि जब्त की। उदयमंदिर थाने के एसआई मनोज कुमार ने पब्लिक पार्क क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे सोनू पुत्र साकिर को गिरफ्तार कर दाव पर लगी राशि जब्त की।
सदर कोतवाली थाने के एएसआई अर्जुनसिंह ने कब्बाडख़आना घंटाघर क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे अय्यूब खान पुत्र नजीर खान को, थाने के एएसआई हरिराम ने घंटाघर सब्जी मंडी की दुकानों के पास गुब्बाखाई कर रहे अशोक पुत्र रामचन्द्र को तथा थाने के एएसआई नानकराम ने घंटाघर सब्जी मंडी में महेश पुत्र बृजबिहारी शर्मा को पकड़ा।
सदर बाजार थाने के एसआई गंगाराम ने बम्बा मोबल्ला क्षेत्र में मोहम्मद हाजी को और भगत की कोठी थाने के हैड कांस्टेबल अमर सिंह ने लूसिड फैक्ट्री के सामने वकार युनूश पुत्र अब्दुल रहिम को पकड़ा।
