जोधपुर में जी-20 का आयोजन फरवरी में

  • रंगरोगन को लेकर बैठकों का दौर
  • प्रशासन की उच्चस्तरीय तैयारियां
  • नगर निगम जुटा तैयारियों में

जोधपुर,शहर में जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार किया जा रहा है। फरवरी माह में जोधपुर में होने वाली जी-20 की बैठकों के दौरान जोधपुर की छवि अच्छी जाए इसके लिए दोनों नगर निगम ने कमर कस ली है। एक्स्ट्रा टीम और एक्स्ट्रा संसाधन लगाकर शहर को चमकाने के साथ आकर्षक पेंटिंग और हैंडीक्राफ्ट को भी प्रमोट किया जाएगा। दोनों नगर निगम की महापौर और अधिकारियों ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर इस बारे में जानकारी साझा की।

ये भी पढ़ें- घरवालों की मौजूदगी मेें 6 लाख का सोना 50 हजार की नगदी पार

20 देशों के प्रतिनिधि जुटेंगे

शहर में फरवरी महीने में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन को देखते हुए नगर निगम उत्तर की ओर से सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल जोधपुर का दौरा करेंगे, इस दौरान शहर में भ्रमण के अलावा महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित होगी। इसको देखते हुए जनवरी प्रथम सप्ताह में विशेष सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी वार्डों में नियमित सफाई के अलावा सभी वार्डों में अतिरिक्त मैन पावर लगाकर सफाई करवाई जाएगी। डिवाइडर पर रंग रोगन करने, दीवारों पर पेंटिंग करने, मुख्य सडक़ों पर सफाई और डिवाइडर के आसपास सफाई करने का काम भी इस अभियान के तहत किया जाएगा।

नगर निगम दक्षिण जनवरी में चलाएगा सफाई अभियान

निगम दक्षिण ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद शुरू की है और इसको देखते हुए नगर निगम दक्षिण की ओर से जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है और इसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें- हेलमेट की बात पर विवाद,वेटर के सिर पर मारी बोतल

इस दौरान पूरे वार्ड में सफाई सीवरेज के कार्य होंगे। इसके अलावा रोड डिवाइडर पेंटिंग करने, मुख्य सडक़ पर कलर वॉशिंग करने, पेड़ों की छंटाई करने, हाथ ठेलों वालों को व्यवस्थित करने,अवैध बैनर होर्डिंग हटाने, आवारा पशुओं को पकडऩे और धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सफाई का कार्य किया जाएगा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ बताया कि हमारा प्रयास होगा कि यहां आने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल जोधपुर की स्वच्छ छवि लेकर जाए।

एयरपोर्ट पर रहेगा फोकस, सुंदर पेेंटिंग करवाई जा रही

निगम दक्षिण की ओर से एयरपोर्ट में विशेष प्रकार की पेंटिंग करवाई जा रही है जिससे आने वाले प्रतिनिधि यहां की अच्छी छवि लेकर जाए। एयरपोर्ट के बाहर ही एक बड़े आकार का साफा भी लगाया जाएगा और साथ ही एयरपोर्ट गैलरी में हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद भी सजाए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews