टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग और मानवीयता का समन्वय जरूरी-कलेक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जोधपुर(डीडीन्यूज),टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग और मानवीयता का समन्वय जरूरी-कलेक्टर। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें प्रशासनिक कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उत्तरदायित्व पूर्ण और संवेदनशील प्रशासन ही सुशासन की पहचान होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय फाइलों और प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में हो और समाधान ऐसा हो जो आवेदक के लिए संतोषप्रद हो।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग,न्यायालयों से प्राप्त निर्देशों तथा जनसुनवाई प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने इन सभी लंबित मामलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि ऐसी प्रणाली विकसित की जाए जिससे बार-बार की रिमाइंडर प्रवृत्ति समाप्त हो और प्रत्येक प्रकरण की त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा की प्रत्येक वृक्षारोपण की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से की जाए।

कार्यशैली में हो पहल और प्रोएक्टिव दृष्टिकोण
अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी सिर्फ निर्देशों के पालन तक सीमित न रहें, बल्कि प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाएं और समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता, दोनों का समन्वय ही प्रशासनिक उत्कृष्टता का आधार है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 23,24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे केवल रिपोर्टिंग तक सीमित न रहें,बल्कि स्वयं क्षेत्र में जाकर योजनाओं की प्रगति का आंकलन करें और वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने विभागों के आपसी समन्वय को प्रशासनिक सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि योजनाएं धरातल पर उतरनी चाहिए,तभी जनविश्वास और शासन की प्रतिष्ठा सशक्त होगी।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र राजपुरोहित सहित समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026