विदेशी अधिनियम केस में फरार स्पा संचालक गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),विदेशी अधिनियम केस में फरार स्पा संचालक गिरफ्तार। भगत की कोठी पुलिस ने शनिवार को फरार स्पा संचालक उदित कनौजिया को गिरफ्तार किया है।
ब्लैकमेलिंग का आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा गिरफ्तार
आरोपी ने रेजिडेंसी रोड स्थित नमस्ते स्पा एंड सैलून में तीन थाईलैंड की युवतियों को बिना सी-फार्म के ठहराया हुआ था। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश व डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल ने बताया कि विदेशी विषयक अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।