मादक पदार्थ तस्करी का फरार 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी का फरार15 हजार का इनामी गिरफ्तार।जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शेरगढ़ पुलिस ने की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शेरगढ़ के एनडीपीएस एक्ट में फरार वांछित 15 हजार का इनामी अभियुक्त पृथ्वीराज पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी रावर कारपड़ा को दस्तयाब करने के साथ अब गिरफ्तार कर लिया गया है। वह काफी समय से फरार चला आ रहा था।
यह भी पढ़ें – टिहरी गढ़वाल में बारिश से भारी तबाही,पहाड़ी दरकने से पूरा गांव दबा मलबे में
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी भोपाल सिंह लखावत, जयदेव सियाग (एसआईसीएडब्ल्यू) जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में एवं उपाधीक्षक रतन सिंह के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया था। पुलिस की टीम में जिला स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल चिमनाराम,कांस्टेबल चनणाराम,सेठाराम आदि भी शामिल थे।