जोधपुर, शहर के एक पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात को शादीसुदा महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद उससे मिलने जुलने लगा। फिर होटल में लेकर गया जहां पर दुष्कर्म किए जाने के साथ ही वीडियो व फोटोग्राफ्स को वायरल करने की धमकी देकर कई बार यौन शोषण किया। आरोपी पेशे से गाड़ी चालक बताया जाता है। घटना हाल ही में होना बताई जाती है। पुलिस ने सोमवार को पीडि़ता का मेडिकल करवाए जाने के साथ उसके बयान लिए है।
पुलिस ने बताया कि 23 साल की एक शादीसुदा महिला की तरफ से रविवार रात में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी दोस्ती दो तीन महिनों से इंस्टग्राम पर किसी राजूराम शख्स के साथ हुई थी। फिर दोनों में मेलमिलाप होने लगा। इसी 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई के बीच, फिर 14 जुलाई को उसने दुष्कर्म किया।
पीडि़ता का आरोप है कि वह उसे एक होटल में भी लेकर गया जहां पर नशा पिलाकर उससे दुष्कर्म किया। इस बीच उसने वीडियो बनाने के साथ फोटोग्राफ्स भी खींच लिए। अब इसको वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी पेशे से गाड़ी चालक बताया जाता है। जिसकी अब तलाश की जा रही है।
ये भी पढें – मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार कर आत्मनिर्भर भारत का पथ प्रशस्त किया- शुक्ल
दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews