friendship-pressure-on-university-lecturer-wrong-actions

विश्वविद्यालय व्याख्याता पर दोस्ती का दबाव,गलत हरकतें

जोधपुर,शहर के करवड़ स्थित एक विश्वविद्यालय की व्याख्याता को बदमाश परेशान रहा है। वह व्याख्याता को दोस्ती के लिए दबाव बनाने के साथ गलत इशारे भी कर रहा है। करवड़ थाने में विश्वविद्यालय की व्याख्याता की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। आरोप है पिछले एक पखवाड़े से उन्हें तंग और परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- भगत की कोठी-पुणे स्पेशल एक तरफा रेल का संचालन

पुलिस ने बताया कि घटना में व्याख्याता की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी व्याख्याता पर दोस्ती का दबाव बनाने के साथ गंदे इशारेबाजी कर रहा है। 30 नबंवर से लेकर अभी तक वह उन्हें तंग और परेशान करता रहा है। इसको लेकर आरोपी को समझाया गया मगर वह नहीं मान रहा। पुलिस इसमें अब जांच कर रही है। बदमाश की पहचान कर तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews