हज पर जाने वालों के लिए हज हाउस की तरफ से निशुल्क सेवाएं

बैठक का आयोजन

जोधपुर, हज 2022 में मुकद्दस हज के लिए प्रस्थान करने वाले आजमीने हज के आवेदन पत्र भरने के लिए मारवाड हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा नि:शुल्क सेवाएं देने बाबत तमाम मेम्बरों की मिटिंग बुलाई गई, जिसमें हज यात्रियों को दी जाने वाली सहूलियत के बारे में बताया गया। संस्था के सदर अल्हाज सलीम चौहान ने बताया कि हज यात्रियों के लिए जारी गाइड लाईन के अनुसार कोविड 19 के मद्देनजर प्रोटोकोल का पालन किया जाना आवश्यक है। जनरल सैक्रेट्री अब्दुल जब्बार एंव डायरेक्ट इकरामुद्दीन काजी ने फार्म भरे जाने बाबत आवश्यक दस्तावेज की महत्ता बाबत बताया। उन्होने बताया कि हज यात्री को दोनो डोज वैक्सीन लगी हो एवं जिसका पासपोर्ट 2022 तक वैध हो एवं जिसकी उम्र 65 वर्ष तब हो का फार्म स्वीकार किया जावेगा।

छोटू उस्ताद पूर्व पार्षद की सरपरस्ती में फार्म भरने बाबत टीम का गठन किया गया जो प्रात: 11 बजे से सांय 7 बजे तक हज यात्रियो के फार्म भरेंगे। फार्म की जांच के लिए अब्दुल रशीद चढवा, मोहम्मद उमर लोहार, जाकिर हुसैन इलेक्ट्रीशियन, सरदार खां सिंधी व फार्म भरने हेतु शोएब नवाज खां, अब्दुल हनान, शकील अहमद (चीनियां), मोहम्मद तारिक, कय्यूम लोदी, अख्तर हुसैन (ठेकेदार), अब्दुल सलाम, जहूर मोहम्मद सौदागार, मो उमर खैरादी, मोहम्मद हनीफ घडी साज, मोहम्मद अय्यूब घोसी, मो. रउफ ठेकेदार, जेबा रशीद, शाहजहां बेगम, अब्दुल जावेद (पार्षद), मो.शहिद हुसैन (भाईजान), रमजान अल्फिया,अब्दुल रशीद लखारा,मो आरिफ कुद्दूस, मो.उमर बेलिम,अलाबक्ष सैफी मोहम्मद हुसैन घोषी, सलीम इन्जिनियर, मोहम्मद अफजल उस्मानी, फारूक भाटिया, मुश्ताक अहमद काजी, अब्दुल मोहिब चूडीघर, साबिर अली को लगाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews